Our Ideology
राजनीतिक विचारधारा
राष्ट्रीय महा स्वराज पार्टी को जनता के बुनियादी मुद्दों को उठाने के लिए बनाया गया है, आज विपक्ष बुनियादी मुद्दों को उठाने में असफल होगया है साथ ही सरकार भी इन मुद्दों को अनदेखा कर रही है, जिस की वजह से आज महंगाई और बेरोज़गारी जैसे हालत देश को देखना पड़ रहा है , इसी उद्देश्य के साथ संगठन द्वारा मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना बहुत ज़रूरी हो गया है।
धीरे-धीरे देश की अर्थव्यवस्था ख़तम हो रही है। युवा बेरोजगार हो रहे है और छोटे उद्योगपतियों को वित्तीय संकट के कारण समाप्त हो रहे है। सरकार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा रही जिस की वजह से बढ़ती हुई महँगाई और बेरोजगारी पे लगाम लगाया जाये।
इस नई पार्टी की राजनीतिक विचारधारा को माननीय सरदार वल्लभभाई पटेल साहब, माननीय भीमराव रामजी अम्बेडकर साहब और माननीय मौलाना अबुल कलाम आज़म साहब की प्रेरणा माना जाता है। ये स्वतंत्रता सेनानी हमारे नेता हैं जो हमें प्रेरित करते हैं और लोगों के बुनियादी मुद्दों को उठाने के लिए हमें ताकत देते हैं। आरएमएस पार्टी ने हमेशा प्रगतिशील और लोगों की विचारधारा को बनाए रखा है।
जय हिंद
Discover more from Rashtriya Mahaswaraj Bhumi Party
Subscribe to get the latest posts sent to your email.