Berojgar Jodo Yatra
रेल अपरेंटिस आज देश में एक राष्ट्रीय मुद्दा है जहां 70,000 से अधिक बेरोजगार नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। महास्वराज पार्टी ने इस मुद्दों पे चर्चा की और इसको माननिय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी और माननीय रेलवे मंत्री तक पहुँचाने के प्रयास किया है और सभी को निवेदन पत्र दिया गया है ताकि इन मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए , महास्वराज पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय सचिव श्री कामिल शैख़ जी की निर्देश अनुसार इन मुद्दों पे चर्चा हो रही है।
रेल अपरेंटिस महा आंदोलन
तीन महीने में अगर रेल अप्रेंटिस को इंसाफ नहीं मिलता है तो महास्वराज पार्टी पूरे देश भर में आंदोलन करेगी
महास्वराज पार्टी जिंदाबाद
महास्वराज पार्टी के मुखिया और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख मनिनय शाहिद साहब सिद्दीकी जी ने जंतर मंतर पर रेल अप्रेंटिस के महा आंदोलन में हिस्सा लिया
7 अगस्त जंतर मंतर पर National Rail Act Apprentice Association के माध्यम से महा आंदोलन रखा गया था जिस में महास्वराज पार्टी ने उनका पूरा समर्थन करते हुए महास्वराज पार्टी ने उनका पूरा सहयोग किया और इस महा आंदोलन को कामयाब करने के लिए पूरा प्रयास किया.
साथियों , महास्वराज पार्टी हमेशा उन मुद्दो को खुल कर समर्थन करती है जो बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है. इसलिए महास्वराज पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पूरे आंदोलन में खुद मजूद रहे .
तीन महीनो में रेल अप्रेंटिस को इंसाफ नहीं मिलेगा तो महास्वराज पार्टी इस मुद्दो को ले कर सभी जिलों और शहरों में धरना प्रदर्शन करेगी और साथ ही जंतर मंतर पर महास्वराज पार्टी की तरफ से महास्वराज आंदोलन नवंबर 2023 में रखा जाएगा
जय हिंद जय भारत
आरएमएस सोशल मीडिया टीम
https://youtu.be/2YW8sT6-Fawhttps://youtu.be/A-VC3y4h1I0